Mr. GYAN
रेल TC / TTE करें परेशान या मारपीट तो क्या करें? – HJ NEWS
दोस्तों आज मै आपको बताने जा रहा हु की रेल TC / TTE करें परेशान या मारपीट तो क्या करना चाहिए - HJ NEWS

रेल TC / TTE करें परेशान या मारपीट तो क्या करें? – HJ NEWS
दोस्तों हम सभी लोग ट्रेन में तो अक्सर सफर करते रहते हैं. कई बार जल्दी जल्दी या फिर लेट होने की वजह से टिकट नहीं ले पाते हैं. और ट्रेन में चढ़ जाते हैं. और जब TC / TTE चेकिंग के लिए आता है तो, हम टिकट बनवा लेते हैं. लेकिन कई बार स्थिति बिगड़ जाती है. TC / TTE और यात्री के बीच झगड़ा हो जाता है.
दोस्तों यह बात मैं आपको बता दूं कि अब चाहे बिना टिकट के सफर कर रहे हो, और आपके पास पैसे भी ना हो, तो भी किसी भी स्थिति में TC / TTE आपको टच भी नहीं कर सकता है. दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूं जिनके बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़े: स्विस बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए जानकर होश उड़ जाएंगे – HJ NEWS
दोस्तों अगर कोई पैसेंजर जनरल डब्बे का टिकट लेकर रिजर्वेशन वाले डब्बे में चढ़ जाता है तो, TC / TTE को उसका चालन काटने का अधिकार होता है. और अगर पैसेंजर के पास पैसा ना हो तो TC / TTE उस पैसेंजर को अगले स्टेशन पर उतरने के लिए कह सकता है. TC / TTE के पास अगर सीट उपलब्ध होती है तो, TC/ TTE थोड़ी ज्यादा पैसा लेकर रिजर्वेशन कैटिगरी में टिकट जारी कर सकता है. और अगर कोई पैसेंजर TC / TTE के साथ बत्तमीजी करता है तो, वह TC / TTE जीआरपी को इन्फॉर्म कर सकता है. और पैसेंजर पर कानूनी कार्रवाई कर सकता है. लेकिन किसी भी कंडीशन में वह यात्री को धक्का नहीं दे सकता. और ना ही उसे टच कर सकता है. और वही जब रिजर्वेशन क्लास में सीट खाली होने पर यात्री को पैसे देकर सीट लेने का अधिकार होता है.
यदि किसी पैसेंजर का ट्रेन टिकट खो जाता है या फिर गुम हो जाता है, और उसके पास E टिकट भी नहीं होता है, तो वह पैसेंजर तब भी वह ट्रेन में सफर कर सकता है. इसके लिए पैसेंजर को अपना ओरिजिनल आईडी TC / TTE को दिखाना होता है. इसके बाद वह तय पैसे लेकर यात्री के नाम से डुप्लीकेट टिकट जारी कर सकता है.
यह भी पढ़े: कोर्ट मार्शल क्या होता है क्यों डरते हैं इससे सैनिक
अगर TTE/ TC आपके साथ बद्सुलकी करता है तो आपको क्या करना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की किसी भी TTE / TC को चलती ट्रेन में यात्री के साथ बद्सुल्की करने , धक्का देना या फिर मारपीट करने का अधिकार नहीं होता है. और अगर कोई TTE / TC ऐसा करता है तो ट्रेन में गार्ड के पास एक शिकायत दस्तक होता है, यात्री वहां जाकर TTE / TC के खिलाप शिकायत कर सकता है. दोस्तों हर TTE / TC के यूनिफॉर्म पर उसका नाम लिखा हुआ होता है. यात्री शिकायत रजिस्टर में TTE/ TC के नाम के साथ शिकायत दर्ज कर सकता है. इसके अलावा यात्री रेलवे के app के जरिया भी शिकायत दर्ज कर सकता है. दोस्तों यह थी कुछ बातें जो ट्रेन में सफर के दौरान आपके काफी काम आ सकती है.
आब आप अची तरके से समाज गए होंगे की TC / TTE करें परेशान या मारपीट तो क्या करना चाहिए. मुजहे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर पसंद आई है तो like करे, दोस्तों के साथ share कीजिये और इस वेबसाइट को follow करना न भूले. तो मिलते है ऐसे ही नए इंट्रेस्टिंग जानकारी के साथ. तब तक के धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.