Mr. GYAN
बैल को लाल रंग का कपड़ा देखकर क्यों आता है गुस्सा. – HJ NEWS
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे आपको बताने वाला हु की क्यू लाल रंग का कपडा देखकर बैल या फिर सांड को क्यू अता है गुस्सा.
बैल को लाल रंग का कपड़ा देखकर क्यों आता है गुस्सा.
दोस्तों आपने सुना या देखा जरूर होगा, अगर बैल को लाल रंग का कपड़ा दिखाया जाता है तो उनका पारा चढ़ जाता है. मतलब की बैल लाल रंग के कपड़े को देखकर भड़क जाते हैं. और जो व्यक्ति बैल को लाल कपड़ा दिखा रहा होता है, उस पर बैल हमला कर देता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बैल लाल रंग के कपड़े को देखकर क्यों भड़क जाते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बैल लाल रंग की कपड़े को देखकर क्यों भड़क जाते हैं. मेरा नाम और आप देख रहे हैं मिस्टर ज्ञान.
दोस्तो दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पर ऐसी गेम खेले जाते हैं, जहां पर बैल को लाल रंग का कपड़ा दिखाकर भड़काया जाता है. लेकिन आपको बता दे की सच्चाई कुछ और ही है. दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की वास्तव में बैल लाल और हरे रंग के लिए अंधे होते हैं. और दूसरे पशुवों की तरह बैल भी लाल और हरे रंग के बीच में अंतर नहीं कर सकते है.
Read Also:- भारत में 1 दिन में कितना पेट्रोल डीजल खर्च हो जाता है – HJ NEWS
अब आप सोच रहे होंगे की लाल रंग की कपड़े को देख कर बैल को गुस्सा नहीं आता है तो, बैल को जो व्यक्ति लाल कपड़ा दिखा रहा होता है बैल उस पर पर हमला क्यों कर देता है? तो दोस्तों लाल रंग के कपड़े को देख कर बैल का भड़कना सिर्फ एक मिथ है.
Read Also: न्यूज़ पेपर पर इसलिए बनी होती हैं ये 4 रंगीन बिंदियाँ, क्या आपको पता था? – HJ NEWS
लाल रंग के लिए बैल का भड़कने का कारण सिर्फ लाल रंग की कपड़े को हिलाया जाने वाला तरीका है. यानी कि बैल लाल रंग के कपड़े को देखकर नहीं भडकते. बल्कि लाल रंग के कपड़े को जिस तरीके से हीलाया जाता है उसे देखकर बैल भड़क जाता है. और जो व्यक्ति वह कपड़ा हीला रहा होता है बैल उस पर हमला कर देता है
.
इसके अलावा आपको बता दें कि बैल को गुस्सा दिलाने के लिए लाल कपड़े का इस्तेमाल परंपरा के रूप में किया जाता है. और यह 1700 के दशक से लाल कपड़े का इस्तेमाल बैल को गुस्सा दिलाने के लिए किया जाता है.
VIDEO:-
दोस्तों अब आप अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि बैल लाल रंग का कपड़ा देखकर क्यों भड़क जाता हैमुझे उम्मीद है आपको पसंद है अगर पसंद है पसंद है अगर पसंद है तो लाइक करें दोस्त के साथ शेयर कीजिए और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले तो मिलते हैं ऐसे ही न इंटरेस्टिंग जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ है शुभ है