Mr. GYAN
इंटरनेट कंपनी हमें जो स्पीड देने के देने के वादा करती है वह हमें क्यों नहीं मिलती? – HJ NEWS
दोस्तों इस आर्टिकल मे मैंने बताया है की इंटरनेट कंपनी हमें जो स्पीड देने के देने के वादा करती है वह हमें क्यों नहीं मिलती और क्या कारन होते है.

इंटरनेट कंपनी हमें जो स्पीड देने के देने के वादा करती है वह हमें क्यों नहीं मिलती? – HJ NEWS
इंटरनेट कंपनी हमें जो स्पीड देने के देने के वादा करती है वह हमें नहीं मिलती? दोस्तों सुनने में अक्सर यह आता है कि, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जो स्पीड हमें देने का वादा करती है वह हमें नहीं देते हैं. क्योंकि जब हम डाउनलोडिंग करते हैं तो वह स्पीड हमें नहीं मिलती है, जो हमें बताई जाती है. और हमें लगता है कि कंपनी हमें धोखा दे रही है.
दोस्तों इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जब हमें नेट कनेक्शन देता है तो उस समय डाउनलोडिंग स्पीड का वादा करता है, वह हमेशा आपको नहीं मिलती है. और ऐसे में यूजर को लगता है कि, कंपनी ने उसके साथ धोखा किया है. लेकिन दोस्तों हकीकत में कंपनियां अपनी जगह सही होती है. दरअसल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां मार्केटिंग स्ट्रेटजी होती है. और वह जिस स्पीड की बात करते हैं वह सही होती है. अंतर सिर्फ इतना होता है कि कंपनियां बिट Bit और बाइट Byte में यूजर को कंफ्यूज कर देती है.
यह भी पढ़े: भारत के अलावा इन देशों में होता है रुपैया करंसी का इस्तेमाल
दोस्तों इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर करने वाली जितनी भी कंपनियां है, वह अपनी एडमिट डाउनलोडिंग स्पीड एमबीपीएस MBPS में लिखते हैं. लेकिन कंपनी के लिए MBPS का मतलब Mega Bit Per Second होता है. लेकिन जब यूजर अपने कंप्यूटर में IDM ( Internet download manager ) से कोई फाइल डाउनलोड करता है तो, वह डाउनलोडिंग स्पीड Mega Byte Per Second में दिखाता है. और ऐसे में दोनों का ही शॉर्ट फॉर्म एमबीपीएस MBPS में ही लिखा जाता है.
दोस्तों अब आपको बिट और बाइट बाइट Bit And Byte में अंतर समझना होगा, तब आपको पता चलेगा कि इंटरनेट स्पीड कम क्यों आती है. आपको बता दें कि 1 Byte = 8 Bit होते हैं. दो अलग-अलग कंपनियां आपको 16 Bit Per Second (16 MBPS) की स्पीड दे रही है तो, वह आपके कंप्यूटर में 2 Mega Byte per second (2 MbPs) के हिसाब से दिख जाएगी. यानी कि यहां पर सारा खेल Bit और Byte का होता है।
यह भी पढ़े: उम्रकैद की सजा कितने साल की होती है? कितने साल की होती है उम्रकैद?
Video:
दोस्तों आप आप अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि से समझ गए होंगे कि, इंटरनेट कंपनियां हमें जो स्पीड देने का वादा करती है वह हमेशा हमें क्यों नहीं मिलती है. मुझे उम्मीद है यह छोटी सी जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर पसंद आए तो लाइक करें, दोस्तों के साथ शेयर कीजिए, और इस वेबसाइट को फॉलो करना ना भूले, तो मिलते हैं ऐसे ही नए इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन के साथ तब तक के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.